Class 12 Political Science Chapter-wise MCQs in Hindi
कक्षा 12 राजनीति विज्ञान भाग 2 : स्वतंत्रता के पश्चात् भारत में राजनीति (Political Science Class 12 Part 2: Politics in India Since Independence) की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों के लिए यहाँ पर अध्यायवार MCQs (Multiple Choice Questions) दिए गए हैं। ये प्रश्न CBSE, NCERT तथा अन्य बोर्ड परीक्षाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
Class 12 Political Science Important MCQs आपको न केवल बोर्ड परीक्षा की तैयारी में मदद करेंगे बल्कि Objective Type Questions, Competitive Exams और Quick Revision के लिए भी बहुत उपयोगी रहेंगे। यहाँ प्रस्तुत अध्यायवार MCQs को हल करके विद्यार्थी अपनी तैयारी का आत्ममूल्यांकन कर सकते हैं और Political Science Class 12 में उच्च अंक प्राप्त कर सकते हैं।
अध्याय : 1 राष्ट्र निर्माण की चुनौतियाँ
1. भारत का संविधान कब लागू हुआ था?
A) 26 जनवरी 1947
B) 15 अगस्त 1947
C) 26 जनवरी 1950
D) 15 अगस्त 1950
उत्तर: C) 26 जनवरी 1950
A) 26 जनवरी 1947
B) 15 अगस्त 1947
C) 26 जनवरी 1950
D) 15 अगस्त 1950
उत्तर: C) 26 जनवरी 1950
2. भारत का प्रथम प्रधानमंत्री कौन था?
A) सरदार पटेल
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) महात्मा गांधी
D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: D) जवाहरलाल नेहरू
A) सरदार पटेल
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) महात्मा गांधी
D) जवाहरलाल नेहरू
उत्तर: D) जवाहरलाल नेहरू
3. भारतीय संविधान को पूरी तरह से तैयार होने में कितना समय लगा?
A) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
B) 3 वर्ष 2 माह
C) 1 वर्ष 6 माह
D) 4 वर्ष
उत्तर: A) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
A) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
B) 3 वर्ष 2 माह
C) 1 वर्ष 6 माह
D) 4 वर्ष
उत्तर: A) 2 वर्ष 11 माह 18 दिन
4. भारत का पहला आम चुनाव कब हुआ?
A) 1947
B) 1952
C) 1950
D) 1951
उत्तर: B) 1952
A) 1947
B) 1952
C) 1950
D) 1951
उत्तर: B) 1952
5. भारत का संविधान किस प्रकार का है?
A) लचीला
B) कठोर
C) आंशिक लचीला व कठोर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) आंशिक लचीला व कठोर
A) लचीला
B) कठोर
C) आंशिक लचीला व कठोर
D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर: C) आंशिक लचीला व कठोर
6. संविधान सभा के अध्यक्ष कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) महात्मा गांधी
उत्तर: C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
A) जवाहरलाल नेहरू
B) डॉ. भीमराव अंबेडकर
C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D) महात्मा गांधी
उत्तर: C) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
7. विभाजन के समय भारत में कितने रियासतें थीं?
A) 562
B) 600
C) 532
D) 500
उत्तर: A) 562
A) 562
B) 600
C) 532
D) 500
उत्तर: A) 562
8. भारत विभाजन का आधार क्या था?
A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) क्षेत्र
उत्तर: B) धर्म
A) भाषा
B) धर्म
C) जाति
D) क्षेत्र
उत्तर: B) धर्म
9. 'इंन्ट्रूमेंट ऑफ एक्सेशन' का क्या उद्देश्य था?
A) संविधान बनाना
B) केंद्र सरकार बनाना
C) रियासतों का भारत में विलय
D) चुनाव कराना
उत्तर: C) रियासतों का भारत में विलय
A) संविधान बनाना
B) केंद्र सरकार बनाना
C) रियासतों का भारत में विलय
D) चुनाव कराना
उत्तर: C) रियासतों का भारत में विलय
10. भारत के प्रथम गवर्नर जनरल कौन थे?
A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
C) नेहरू
D) डॉ. अंबेडकर
उत्तर: A) लॉर्ड माउंटबेटन
A) लॉर्ड माउंटबेटन
B) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
C) नेहरू
D) डॉ. अंबेडकर
उत्तर: A) लॉर्ड माउंटबेटन
11. हैदराबाद का भारत में विलय किस ऑपरेशन के तहत हुआ था?
A) ऑपरेशन सर्जिकल
B) ऑपरेशन ब्लू स्टार
C) ऑपरेशन विजय
D) ऑपरेशन पोलो
उत्तर: D) ऑपरेशन पोलो
A) ऑपरेशन सर्जिकल
B) ऑपरेशन ब्लू स्टार
C) ऑपरेशन विजय
D) ऑपरेशन पोलो
उत्तर: D) ऑपरेशन पोलो
12. भारत के पहले राष्ट्रपति कौन थे?
A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) वी. वी. गिरी
उत्तर: B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
A) डॉ. भीमराव अंबेडकर
B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C) जवाहरलाल नेहरू
D) वी. वी. गिरी
उत्तर: B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
13. भारतीय संविधान के निर्माता कौन थे?
A) महात्मा गांधी
B) डॉ. अंबेडकर
C) सरदार पटेल
D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर: B) डॉ. अंबेडकर
A) महात्मा गांधी
B) डॉ. अंबेडकर
C) सरदार पटेल
D) राजेन्द्र प्रसाद
उत्तर: B) डॉ. अंबेडकर
14. निम्न में से कौन-सी रियासत ने पहले भारत में विलय का विरोध किया?
A) जम्मू और कश्मीर
B) हैदराबाद
C) जूनागढ़
D) सभी
उत्तर: D) सभी
A) जम्मू और कश्मीर
B) हैदराबाद
C) जूनागढ़
D) सभी
उत्तर: D) सभी
15. 'राज्य पुनर्गठन आयोग' की स्थापना कब हुई?
A) 1950
B) 1953
C) 1955
D) 1956
उत्तर: B) 1953
A) 1950
B) 1953
C) 1955
D) 1956
उत्तर: B) 1953
16. भाषा के आधार पर बना पहला राज्य कौन-सा था?
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आंध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु
उत्तर: C) आंध्र प्रदेश
A) गुजरात
B) महाराष्ट्र
C) आंध्र प्रदेश
D) तमिलनाडु
उत्तर: C) आंध्र प्रदेश
17. भारतीय संविधान किस देश के संविधान से संसदीय प्रणाली ग्रहण करता है?
A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) फ्रांस
D) रूस
उत्तर: B) ब्रिटेन
18. निम्न में से कौन-सी चुनौती भारत के राष्ट्र निर्माण में नहीं थी?
A) सांप्रदायिकता
B) लोकतंत्र की स्थापना
C) विदेश व्यापार
D) रियासतों का एकीकरण
उत्तर: C) विदेश व्यापार
A) सांप्रदायिकता
B) लोकतंत्र की स्थापना
C) विदेश व्यापार
D) रियासतों का एकीकरण
उत्तर: C) विदेश व्यापार
19. 'पुर्तगाल' के कब्जे से गोवा को कब आज़ाद किया गया?
A) 1954
B) 1961
C) 1956
D) 1952
उत्तर: B) 1961
A) 1954
B) 1961
C) 1956
D) 1952
उत्तर: B) 1961
20. निम्न में से कौन-सा राष्ट्र भारत के विभाजन के परिणामस्वरूप बना?
A) श्रीलंका
B) भूटान
C) पाकिस्तान
D) नेपाल
उत्तर: C) पाकिस्तान
A) श्रीलंका
B) भूटान
C) पाकिस्तान
D) नेपाल
उत्तर: C) पाकिस्तान
अध्याय 2: एक दल के प्रभुत्व का दौर
1. भारत में पहले आम चुनाव किस वर्ष में आयोजित किए गए थे?
A) 1947
B) 1950
C) 1951-52
D) 1952-53
उत्तर: C) 1951-52
2. कांग्रेस पार्टी के प्रथम अध्यक्ष कौन थे?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) महात्मा गांधी
C) बाल गंगाधर तिलक
D) व्योमेश चंद्र बनर्जी
उत्तर: D) व्योमेश चंद्र बनर्जी
3. कांग्रेस पार्टी की एक प्रमुख विशेषता क्या थी?
A) धार्मिक आधार पर संगठन
B) केवल एक क्षेत्र तक सीमित
C) विभिन्न विचारधाराओं का समावेश
D) केवल दक्षिण भारत में सक्रिय
उत्तर: C) विभिन्न विचारधाराओं का समावेश
4. ‘कांग्रेस प्रणाली’ शब्द किसने गढ़ा था?
A) राजेंद्र प्रसाद
B) रजनी कोठारी
C) राममनोहर लोहिया
D) सुभाष चंद्र बोस
उत्तर: B) रजनी कोठारी
5. स्वतंत्रता के बाद पहली गैर-कांग्रेसी सरकार किस राज्य में बनी थी?
A) पंजाब
B) तमिलनाडु
C) केरल
D) पश्चिम बंगाल
उत्तर: C) केरल
6. भारतीय जनसंघ की स्थापना किसने की थी?
A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) लालकृष्ण आडवाणी
D) बाल ठाकरे
उत्तर: A) श्यामा प्रसाद मुखर्जी
7. 1952 के आम चुनाव में कांग्रेस को कितनी लोकसभा सीटें प्राप्त हुईं थीं?
A) 364
B) 315
C) 389
D) 400
उत्तर: A) 364
8. स्वतंत्र भारत में पहली बार मताधिकार किसे मिला?
A) केवल संपन्न वर्ग को
B) पुरुषों को
C) स्त्रियों को
D) 21 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को
उत्तर: D) 21 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिकों को
9. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना कब हुई थी?
A) 1920
B) 1925
C) 1935
D) 1947
उत्तर: B) 1925
10. राममनोहर लोहिया किस दल से जुड़े थे?
A) भारतीय जनसंघ
B) भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
C) सोशलिस्ट पार्टी
D) कम्युनिस्ट पार्टी
उत्तर: C) सोशलिस्ट पार्टी
11. कांग्रेस के प्रभुत्व को क्या कहा जाता है?
A) तानाशाही
B) कांग्रेस प्रणाली
C) बहुदलीय शासन
D) क्षेत्रीय शासन
उत्तर: B) कांग्रेस प्रणाली
12. भारतीय संविधान लागू हुआ था—
A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 26 नवंबर 1949
D) 2 अक्टूबर 1950
उत्तर: B) 26 जनवरी 1950
13. कांग्रेस के भीतर कौन-सी प्रवृत्तियाँ थीं?
A) उदारवादी
B) दक्षिणपंथी
C) वामपंथी
D) उपरोक्त सभी
उत्तर: D) उपरोक्त सभी
14. 1967 के चुनाव में कांग्रेस को कितने राज्यों में हार का सामना करना पड़ा?
A) 4
B) 7
C) 9
D) 11
उत्तर: C) 9
15. 1967 के चुनावों के बाद जो गठबंधन सरकारें बनीं, उन्हें क्या कहा गया?
A) संयुक्त मोर्चा
B) सत्तारूढ़ दल
C) संयोजन सरकारें
D) विरोधी मोर्चा
उत्तर: C) संयोजन सरकारें
16. डॉ. लोहिया का नारा क्या था?
A) हरिजन हिताय
B) जय जवान जय किसान
C) सामाजिक समानता
D) कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ
उत्तर: D) कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ
17. 1957 में केरल की सरकार ने क्या किया जिससे उसका विरोध हुआ?
A) भूमि सुधार कानून लागू किया
B) मन्दिर तोड़ा
C) विदेशी सहायता स्वीकार की
D) सेना को बुलाया
उत्तर: A) भूमि सुधार कानून लागू किया
18. पहली बार राष्ट्रपति शासन कब और कहाँ लगाया गया था?
A) पंजाब, 1952
B) कर्नाटक, 1960
C) केरल, 1959
D) तमिलनाडु, 1967
उत्तर: C) केरल, 1959
19. कांग्रेस पार्टी में कौन-कौन से प्रमुख नेता शामिल थे?
A) अंबेडकर और गांधी
B) लोहिया और नेहरू
C) पटेल, नेहरू और गांधी
D) सुभाष, अंबेडकर, अटल
उत्तर: C) पटेल, नेहरू और गांधी
20. कांग्रेस पार्टी को 1952-67 तक क्यों लोकप्रियता मिली?
A) धार्मिक ध्रुवीकरण से
B) स्वतंत्रता आंदोलन के कारण
C) विदेश नीति से
D) फ्री राशन से
उत्तर: B) स्वतंत्रता आंदोलन के कारण
अध्याय 3: नियोजित विकास की राजनीति
1. भारत में नियोजित विकास की प्रक्रिया किसके तहत शुरू की गई थी?
A) पंचायती राज व्यवस्था
B) पंचवर्षीय योजनाएं
C) नीति आयोग
D) ग्रामीण विकास कार्यक्रम
उत्तर: B) पंचवर्षीय योजनाएं
2. भारत में योजना आयोग की स्थापना कब हुई थी?
A) 1950
B) 1947
C) 1952
D) 1960
उत्तर: A) 1950
3. योजना आयोग के पहले अध्यक्ष कौन थे?
A) सरदार पटेल
B) लाल बहादुर शास्त्री
C) जवाहरलाल नेहरू
D) इंदिरा गांधी
उत्तर: C) जवाहरलाल नेहरू
4. मिश्रित अर्थव्यवस्था का अर्थ है —
A) केवल सार्वजनिक क्षेत्र की अर्थव्यवस्था
B) केवल निजी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था
C) सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का समावेश
D) ग्रामीण अर्थव्यवस्था
उत्तर: C) सार्वजनिक और निजी क्षेत्र दोनों का समावेश
5. प्रथम पंचवर्षीय योजना का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) औद्योगीकरण
B) बुनियादी ढांचे का विकास
C) कृषि पर ध्यान
D) निर्यात बढ़ाना
उत्तर: C) कृषि पर ध्यान
6. हरित क्रांति मुख्य रूप से किससे संबंधित थी?
A) शिक्षा
B) उद्योग
C) कृषि उत्पादन
D) व्यापार
उत्तर: C) कृषि उत्पादन
7. भारत में हरित क्रांति के जनक किसे कहा जाता है?
A) मोहन सिंह
B) एम. एस. स्वामीनाथन
C) सी. सुब्रमण्यम
D) राजेंद्र प्रसाद
उत्तर: B) एम. एस. स्वामीनाथन
8. 'गर्भवती गाय' योजना किस पंचवर्षीय योजना में आई थी?
A) द्वितीय
B) तृतीय
C) चतुर्थ
D) पांचवी
उत्तर: D) पांचवी
9. भारत में ‘लाइसेंस परमिट राज’ किस अर्थव्यवस्था की विशेषता थी?
A) खुली अर्थव्यवस्था
B) पूंजीवादी अर्थव्यवस्था
C) समाजवादी अर्थव्यवस्था
D) नियोजित अर्थव्यवस्था
उत्तर: D) नियोजित अर्थव्यवस्था
10. भारतीय योजना प्रणाली की प्रेरणा किस देश से ली गई थी?
A) अमेरिका
B) ब्रिटेन
C) सोवियत संघ
D) फ्रांस
उत्तर: C) सोवियत संघ
11. ‘विकास’ शब्द का क्या तात्पर्य है?
A) सैन्य शक्ति में वृद्धि
B) आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक सुधार
C) केवल औद्योगिक विकास
D) केवल कृषि में प्रगति
उत्तर: B) आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक सुधार
12. योजना आयोग किस निकाय को योजनाओं के अनुमोदन के लिए प्रस्तुत करता था?
A) नीति आयोग
B) राष्ट्रपति
C) राष्ट्रीय विकास परिषद
D) संसद
उत्तर: C) राष्ट्रीय विकास परिषद
13. हरित क्रांति का सर्वाधिक लाभ किस राज्य को हुआ?
A) बिहार
B) पंजाब
C) उड़ीसा
D) केरल
उत्तर: B) पंजाब
14. किस योजना में 'नवोदय विद्यालय' की शुरुआत हुई थी?
A) तीसरी योजना
B) चौथी योजना
C) छठी योजना
D) सातवीं योजना
उत्तर: D) सातवीं योजना
15. नीति आयोग की स्थापना किस वर्ष हुई?
A) 2014
B) 2015
C) 2016
D) 2017
उत्तर: B) 2015
16. नवउदारवाद का प्रमुख लक्ष्य क्या था?
A) सरकार की भूमिका बढ़ाना
B) निजीकरण और उदारीकरण
C) करों में वृद्धि
D) सब्सिडी को बढ़ाना
उत्तर: B) निजीकरण और उदारीकरण
17. जनसंख्या नियंत्रण हेतु भारत ने पहली बार प्रयास कब किया?
A) 1952
B) 1960
C) 1971
D) 1980
उत्तर: A) 1952
18. ‘गांव से शहर की ओर प्रवास’ का मुख्य कारण क्या है?
A) बेहतर जलवायु
B) धार्मिक कारण
C) रोजगार की तलाश
D) शिक्षा
उत्तर: C) रोजगार की तलाश
19. इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ नारे की शुरुआत किस चुनाव के समय हुई थी?
A) 1967
B) 1971
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1971
20. ‘संपत्ति कर’ किसके अंतर्गत आता है?
A) प्रत्यक्ष कर
B) अप्रत्यक्ष कर
C) सीमा शुल्क
D) सेवा कर
उत्तर: A) प्रत्यक्ष कर
अध्याय 4 : भारत के विदेशी संबंध
1. शीत युद्ध के दौरान भारत की विदेश नीति का मूल सिद्धांत क्या था?
A) गुटनिरपेक्षता
B) पूँजीवाद
C) साम्यवाद
D) नव-उपनिवेशवाद
उत्तर: A) गुटनिरपेक्षता
2. पंचशील समझौता भारत ने किस देश के साथ किया था?
A) अमेरिका
B) रूस
C) चीन
D) जापान
उत्तर: C) चीन
3. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे जिन्होंने गुटनिरपेक्ष आंदोलन की नींव रखी?
A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इंदिरा गांधी
C) जवाहरलाल नेहरू
D) राजीव गांधी
उत्तर: C) जवाहरलाल नेहरू
4. गुटनिरपेक्ष आंदोलन की पहली बैठक कब हुई थी?
A) 1950
B) 1961
C) 1965
D) 1971
उत्तर: B) 1961
5. 1971 का भारत-पाक युद्ध किसके कारण हुआ था?
A) कश्मीर विवाद
B) बंगाल शरणार्थी संकट
C) जल विवाद
D) व्यापारिक असहमति
उत्तर: B) बंगाल शरणार्थी संकट
6. बांग्लादेश की स्वतंत्रता में भारत की भूमिका किस वर्ष रही थी?
A) 1962
B) 1965
C) 1971
D) 1984
उत्तर: C) 1971
7. भारत ने परमाणु परीक्षण पहली बार कब किया था?
A) 1974
B) 1971
C) 1998
D) 1965
उत्तर: A) 1974
8. भारत ने 'स्माइलिंग बुद्धा' नामक परमाणु परीक्षण कहाँ किया था?
A) पोखरण
B) श्रीहरिकोटा
C) कोडनकुलम
D) विशाखापत्तनम
उत्तर: A) पोखरण
9. भारत-अमेरिका नागरिक परमाणु समझौता किस वर्ष हुआ था?
A) 2005
B) 1998
C) 2000
D) 2010
उत्तर: A) 2005
10. भारत ने किस सिद्धांत के तहत सभी देशों के साथ शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व की बात की?
A) पंचशील
B) साम्यवाद
C) गुटबंदी
D) विस्तारवाद
उत्तर: A) पंचशील
11. गुटनिरपेक्ष आंदोलन में भारत के अलावा प्रमुख नेता कौन थे?
A) हिटलर
B) टीटो, नासेर और नक्रूमा
C) बुश, ओबामा और ब्लेयर
D) स्टालिन, चर्चिल और माओ
उत्तर: B) टीटो, नासेर और नक्रूमा
12. भारत की गुटनिरपेक्ष नीति का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) केवल अमेरिका का समर्थन
B) साम्यवाद को फैलाना
C) स्वतंत्र विदेश नीति अपनाना
D) केवल व्यापारिक संबंध
उत्तर: C) स्वतंत्र विदेश नीति अपनाना
13. भारत की किस विदेश नीति ने उसे संयुक्त राष्ट्र शांति मिशनों में भाग लेने की प्रेरणा दी?
A) आक्रामक नीति
B) गुटनिरपेक्षता
C) तटस्थता
D) उपनिवेशवाद
उत्तर: B) गुटनिरपेक्षता
14. भारत ने किस देश के साथ 1971 में मैत्री और सहयोग की संधि की थी?
A) अमेरिका
B) चीन
C) रूस (सोवियत संघ)
D) जापान
उत्तर: C) रूस (सोवियत संघ)
15. 1962 में भारत-चीन युद्ध किस मुद्दे पर हुआ था?
A) जल विवाद
B) सीमा विवाद
C) परमाणु समझौता
D) व्यापार असहमति
उत्तर: B) सीमा विवाद
16. भारत की ‘लुक ईस्ट पॉलिसी’ किस क्षेत्र से बेहतर संबंध बनाने पर केंद्रित है?
A) यूरोप
B) पश्चिम एशिया
C) दक्षिण-पूर्व एशिया
D) अफ्रीका
उत्तर: C) दक्षिण-पूर्व एशिया
17. 1965 का भारत-पाक युद्ध किस क्षेत्र को लेकर था?
A) पंजाब
B) राजस्थान
C) कश्मीर
D) गुजरात
उत्तर: C) कश्मीर
18. भारत किस वर्ष संयुक्त राष्ट्र का सदस्य बना?
A) 1945
B) 1947
C) 1950
D) 1955
उत्तर: A) 1945
19. भारत किस सिद्धांत को अपनाकर विश्व के सभी देशों से समान दूरी बनाकर रखता है?
A) नव-उपनिवेशवाद
B) साम्राज्यवाद
C) गुटनिरपेक्षता
D) विस्तारवाद
उत्तर: C) गुटनिरपेक्षता
20. भारत की विदेश नीति का प्रमुख उद्देश्य क्या है?
A) युद्ध में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना
B) क्षेत्रीय वर्चस्व स्थापित करना
C) शांति और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना
D) केवल व्यापार को बढ़ाना
उत्तर: C) शांति और सह-अस्तित्व को बढ़ावा देना
अध्याय 5 : कांग्रेस प्रणाली के समक्ष चुनौतियाँ
और उसकी पुनर्स्थापना
1. निम्नलिखित में से किस वर्ष भारत में पहली बार गैर-कांग्रेसी सरकार बनी थी?
A) 1971
B) 1967
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1967
2. किस चुनाव को 'कांग्रेस प्रणाली' के अंत की शुरुआत माना जाता है?
A) 1962
B) 1967
C) 1971
D) 1977
उत्तर: B) 1967
3. 1967 के चुनाव में किस राज्य में वामपंथी और अन्य दलों की संयुक्त सरकार बनी थी?
A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) पश्चिम बंगाल
D) महाराष्ट्र
उत्तर: C) पश्चिम बंगाल
4. ‘संयुक्त विधायक दल’ (SVD) की अवधारणा किस चुनाव के बाद सामने आई थी?
A) 1962
B) 1967
C) 1971
D) 1977
उत्तर: B) 1967
5. 1971 का लोकसभा चुनाव किस प्रमुख मुद्दे पर लड़ा गया था?
A) भ्रष्टाचार
B) गरीबी हटाओ
C) विदेशी आक्रमण
D) धर्मनिरपेक्षता
उत्तर: B) गरीबी हटाओ
6. इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ नारे की शुरुआत किस चुनाव के समय हुई थी?
A) 1967
B) 1971
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1971
7. कांग्रेस पार्टी में 1969 में विभाजन का मुख्य कारण क्या था?
A) चुनाव परिणाम
B) विचारधारात्मक मतभेद
C) राष्ट्रपति चुनाव
D) आपातकाल
उत्तर: C) राष्ट्रपति चुनाव
8. इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस को किस नाम से जाना गया?
A) कांग्रेस (संघ)
B) कांग्रेस (इंदिरा)
C) कांग्रेस (नेहरू)
D) कांग्रेस (जनता)
उत्तर: B) कांग्रेस (इंदिरा)
9. 1969 में राष्ट्रपति चुनाव में इंदिरा गांधी ने किस उम्मीदवार का समर्थन किया था?
A) नीलम संजीव रेड्डी
B) वी. वी. गिरी
C) जाकिर हुसैन
D) डॉ. राधाकृष्णन
उत्तर: B) वी. वी. गिरी
10. कांग्रेस (ओ) का नेतृत्व किसने किया?
A) इंदिरा गांधी
B) मोरारजी देसाई
C) वी. वी. गिरी
D) राज नारायण
उत्तर: B) मोरारजी देसाई
11. 1977 के आम चुनावों में कांग्रेस की हार का मुख्य कारण क्या था?
A) विदेश नीति
B) आपातकाल
C) भ्रष्टाचार
D) आर्थिक मंदी
उत्तर: B) आपातकाल
12. जनता पार्टी की सरकार किस वर्ष केंद्र में बनी?
A) 1971
B) 1975
C) 1977
D) 1980
उत्तर: C) 1977
13. 1980 में कांग्रेस की पुनः सत्ता में वापसी किस नेता के नेतृत्व में हुई?
A) राजीव गांधी
B) मोरारजी देसाई
C) इंदिरा गांधी
D) चरण सिंह
उत्तर: C) इंदिरा गांधी
14. किस प्रधानमंत्री ने 1975 में देश में आपातकाल की घोषणा की थी?
A) राजीव गांधी
B) इंदिरा गांधी
C) नेहरू
D) मोरारजी देसाई
उत्तर: B) इंदिरा गांधी
15. 1975 में आपातकाल के दौरान नागरिक अधिकारों को कैसे प्रभावित किया गया?
A) और अधिक अधिकार मिले
B) कुछ हद तक प्रभावित हुए
C) समाप्त कर दिए गए
D) कोई प्रभाव नहीं पड़ा
उत्तर: C) समाप्त कर दिए गए
16. आपातकाल की अवधि कितनी रही?
A) 1 वर्ष
B) 2 वर्ष
C) 3 वर्ष
D) 6 महीने
उत्तर: B) 2 वर्ष
17. 1977 में जनता पार्टी सरकार के प्रधानमंत्री कौन बने?
A) अटल बिहारी वाजपेयी
B) चरण सिंह
C) मोरारजी देसाई
D) लाल बहादुर शास्त्री
उत्तर: C) मोरारजी देसाई
18. जनता पार्टी सरकार क्यों विफल रही?
A) बाहरी हस्तक्षेप
B) आपसी कलह और वैचारिक मतभेद
C) कांग्रेस की साजिश
D) आर्थिक असफलता
उत्तर: B) आपसी कलह और वैचारिक मतभेद
19. कांग्रेस प्रणाली का तात्पर्य किससे है?
A) बहुदलीय शासन
B) एकदलीय वर्चस्व वाला लोकतंत्र
C) तानाशाही शासन
D) गठबंधन सरकार
उत्तर: B) एकदलीय वर्चस्व वाला लोकतंत्र
20. ‘कांग्रेस प्रणाली’ शब्द किसने दिया था?
A) नेहरू
B) राजेंद्र प्रसाद
C) रजनी कोठारी
D) मोरारजी देसाई
उत्तर: C) रजनी कोठारी
अध्याय 6 : लोकतांत्रिक व्यवस्था का संकट
1. 1975 में आपातकाल किस अनुच्छेद के अंतर्गत लगाया गया था?
A) अनुच्छेद 352
B) अनुच्छेद 356
C) अनुच्छेद 360
D) अनुच्छेद 368
उत्तर: A) अनुच्छेद 352
2. आपातकाल की घोषणा किस राष्ट्रपति ने की थी?
A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
B) फखरुद्दीन अली अहमद
C) वी. वी. गिरि
D) जाकिर हुसैन
उत्तर: B) फखरुद्दीन अली अहमद
3. ‘गरीबी हटाओ’ नारा किस चुनाव के दौरान दिया गया था?
A) 1967
B) 1971
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1971
4. 1975 में इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने किस नेता के चुनाव को अमान्य घोषित किया था?
A) जयप्रकाश नारायण
B) इंदिरा गांधी
C) मोरारजी देसाई
D) चरण सिंह
उत्तर: B) इंदिरा गांधी
5. इंदिरा गांधी ने किसे ‘संपूर्ण क्रांति’ का जनक कहा था?
A) अटल बिहारी वाजपेयी
B) चरण सिंह
C) जयप्रकाश नारायण
D) मोरारजी देसाई
उत्तर: C) जयप्रकाश नारायण
6. 1977 का चुनाव किस परिस्थिति में हुआ था?
A) शीत युद्ध के समय
B) संविधान संशोधन के बाद
C) आपातकाल के बाद
D) पाकिस्तान युद्ध के बाद
उत्तर: C) आपातकाल के बाद
7. इंदिरा गांधी ने किस वर्ष आपातकाल की घोषणा की थी?
A) 1971
B) 1973
C) 1975
D) 1977
उत्तर: C) 1975
8. इमरजेंसी के दौरान किस मौलिक अधिकार को निलंबित कर दिया गया था?
A) धार्मिक स्वतंत्रता
B) शिक्षा का अधिकार
C) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
D) सम्पत्ति का अधिकार
उत्तर: C) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार
9. आपातकाल के दौरान कौन-सी राजनीतिक पार्टी सबसे प्रमुख विपक्ष में थी?
A) कांग्रेस (ओ)
B) जनता पार्टी
C) भारतीय जनसंघ
D) समाजवादी पार्टी
उत्तर: B) जनता पार्टी
10. जनता पार्टी की सरकार का प्रधानमंत्री कौन बना?
A) जयप्रकाश नारायण
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) मोरारजी देसाई
D) लालकृष्ण आडवाणी
उत्तर: C) मोरारजी देसाई
11. 1977 में कांग्रेस पार्टी की हार का प्रमुख कारण क्या था?
A) आर्थिक मंदी
B) आंतरिक कलह
C) आपातकाल का प्रभाव
D) नेतृत्व परिवर्तन
उत्तर: C) आपातकाल का प्रभाव
12. आपातकाल की अवधि कितनी थी?
A) 18 महीने
B) 21 महीने
C) 24 महीने
D) 30 महीने
उत्तर: B) 21 महीने
13. जयप्रकाश नारायण किस आंदोलन के नेता बने?
A) नक्सलवादी आंदोलन
B) चिपको आंदोलन
C) छात्र आंदोलन
D) भाषा आंदोलन
उत्तर: C) छात्र आंदोलन
14. इंदिरा गांधी ने किस कारण से आपातकाल की घोषणा की?
A) गरीबी
B) आंतरिक अस्थिरता
C) विदेशी आक्रमण
D) न्यायपालिका का दबाव
उत्तर: B) आंतरिक अस्थिरता
15. ‘जनता पार्टी’ की स्थापना कब हुई थी?
A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1977
उत्तर: D) 1977
16. आपातकाल के समय किस कानून का दुरुपयोग सबसे अधिक हुआ?
A) POTA
B) MISA
C) UAPA
D) AFSPA
उत्तर: B) MISA (Maintenance of Internal Security Act)
17. इंदिरा गांधी ने किस राज्य में राष्ट्रपति शासन का सबसे अधिक प्रयोग किया?
A) उत्तर प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) पंजाब
D) केरल
उत्तर: D) केरल
18. किस वर्ष 42वाँ संविधान संशोधन हुआ था?
A) 1974
B) 1975
C) 1976
D) 1977
उत्तर: C) 1976
19. जयप्रकाश नारायण किस राज्य से संबंध रखते थे?
A) उत्तर प्रदेश
B) बिहार
C) मध्य प्रदेश
D) महाराष्ट्र
उत्तर: B) बिहार
20. किसने नारा दिया – “सिंहासन खाली करो कि जनता आती है”?
A) रामधारी सिंह दिनकर
B) अटल बिहारी वाजपेयी
C) जयप्रकाश नारायण
D) राम मनोहर लोहिया
उत्तर: C) जयप्रकाश नारायण
अध्याय 7 : लोकप्रिय आंदोलनों का उदय
1. चिपको आंदोलन किससे संबंधित था?
A) जल संकट
B) वृक्षों की कटाई
C) शिक्षा सुधार
D) औद्योगीकरण
उत्तर: B) वृक्षों की कटाई
2. चिपको आंदोलन की शुरुआत किस राज्य में हुई थी?
A) हिमाचल प्रदेश
B) उत्तर प्रदेश
C) उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश)
D) जम्मू और कश्मीर
उत्तर: C) उत्तराखंड (तत्कालीन उत्तर प्रदेश)
3. कौन-सा आंदोलन 'पर्यावरण आंदोलन' के रूप में प्रसिद्ध हुआ?
A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
B) असम आंदोलन
C) किसान आंदोलन
D) दलित पैंथर
उत्तर: A) नर्मदा बचाओ आंदोलन
4. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) पानी की कीमत कम कराना
B) सरदार सरोवर बाँध निर्माण का विरोध
C) किसानों को कर्जमाफी दिलाना
D) जंगलों की रक्षा
उत्तर: B) सरदार सरोवर बाँध निर्माण का विरोध
5. असम आंदोलन किस मुख्य मुद्दे पर आधारित था?
A) भ्रष्टाचार
B) बेरोजगारी
C) अवैध प्रवासियों की समस्या
D) शिक्षा प्रणाली
उत्तर: C) अवैध प्रवासियों की समस्या
6. ‘असम गण परिषद’ की स्थापना किस आंदोलन के बाद हुई थी?
A) चिपको आंदोलन
B) असम आंदोलन
C) किसान आंदोलन
D) नर्मदा आंदोलन
उत्तर: B) असम आंदोलन
7. दलित पैंथर आंदोलन किस देश के ‘ब्लैक पैंथर आंदोलन’ से प्रेरित था?
A) ब्रिटेन
B) रूस
C) अमेरिका
D) फ्रांस
उत्तर: C) अमेरिका
8. ‘दलित पैंथर’ आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) महिलाओं के अधिकार
B) पर्यावरण सुरक्षा
C) दलितों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करना
D) कृषि सुधार
उत्तर: C) दलितों के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करना
9. भारत में ‘चिपको आंदोलन’ किस वर्ष आरंभ हुआ था?
A) 1970
B) 1973
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1973
10. असम समझौता किस वर्ष हुआ था?
A) 1983
B) 1984
C) 1985
D) 1987
उत्तर: C) 1985
11. ‘नर्मदा बचाओ आंदोलन’ की प्रमुख नेता कौन थीं?
A) इंदिरा गांधी
B) मेधा पाटकर
C) सोनिया गांधी
D) अन्ना हजारे
उत्तर: B) मेधा पाटकर
12. चिपको आंदोलन में महिलाओं की क्या भूमिका थी?
A) उन्होंने नेतृत्व नहीं किया
B) केवल विरोध में शामिल रहीं
C) उन्होंने पेड़ों से चिपककर पेड़ों को बचाया
D) वे मूकदर्शक रहीं
उत्तर: C) उन्होंने पेड़ों से चिपककर पेड़ों को बचाया
13. ‘लोकप्रिय आंदोलनों’ का क्या अर्थ है?
A) सेना द्वारा चलाए गए आंदोलन
B) आम जनता द्वारा चलाए गए आंदोलन
C) राजनीतिक दलों द्वारा चलाए गए आंदोलन
D) धार्मिक संगठनों द्वारा चलाए गए आंदोलन
उत्तर: B) आम जनता द्वारा चलाए गए आंदोलन
14. असम आंदोलन के परिणामस्वरूप कौन सी राजनीतिक पार्टी बनी?
A) कांग्रेस
B) भाजपा
C) असम गण परिषद
D) आम आदमी पार्टी
उत्तर: C) असम गण परिषद
15. चिपको आंदोलन ने मुख्य रूप से किस समस्या को उजागर किया?
A) जल संकट
B) शिक्षा का अभाव
C) पारिस्थितिकी और पर्यावरणीय संतुलन
D) रोजगार की कमी
उत्तर: C) पारिस्थितिकी और पर्यावरणीय संतुलन
16. किस आंदोलन को 'विकास बनाम विस्थापन' का संघर्ष कहा गया है?
A) चिपको आंदोलन
B) दलित पैंथर
C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
D) असम आंदोलन
उत्तर: C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
17. दलित पैंथर आंदोलन की शुरुआत किस राज्य से हुई?
A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) महाराष्ट्र
D) बिहार
उत्तर: C) महाराष्ट्र
18. असम आंदोलन के दौरान लोगों की मुख्य मांग क्या थी?
A) रोजगार
B) शिक्षा
C) अवैध प्रवासियों की पहचान और निष्कासन
D) बिजली की सुविधा
उत्तर: C) अवैध प्रवासियों की पहचान और निष्कासन
19. लोकप्रिय आंदोलनों में जनता की भूमिका कैसी होती है?
A) केवल मतदान करना
B) राजनीतिक दलों को सहयोग देना
C) अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आंदोलन करना
D) कोई भूमिका नहीं होती
उत्तर: C) अपने अधिकारों के लिए संगठित होकर आंदोलन करना
20. किस आंदोलन ने यह दिखाया कि पर्यावरण और विकास के बीच संतुलन जरूरी है?
A) असम आंदोलन
B) दलित पैंथर
C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
D) बी. टी. आंदोलन
उत्तर: C) नर्मदा बचाओ आंदोलन
अध्याय 8 : क्षेत्रीय आकांक्षाएँ
1. मिजो विद्रोह की शुरुआत किस वर्ष हुई थी?
A) 1962
B) 1966
C) 1971
D) 1986
उत्तर: B) 1966
2. मिजोरम को पूर्ण राज्य का दर्जा कब दिया गया?
A) 1972
B) 1987
C) 1986
D) 1980
उत्तर: B) 1987
3. तेलंगाना किस राज्य से अलग होकर बना था?
A) आंध्र प्रदेश
B) तमिलनाडु
C) कर्नाटक
D) महाराष्ट्र
उत्तर: A) आंध्र प्रदेश
4. शांति और विकास के लिए नागा समझौता किस वर्ष हुआ था?
A) 2010
B) 2015
C) 2005
D) 2020
उत्तर: B) 2015
5. क्षेत्रीय आकांक्षाएँ मुख्य रूप से किस कारण उत्पन्न होती हैं?
A) जातिगत मतभेद
B) आर्थिक विषमता और उपेक्षा
C) धार्मिक मतभेद
D) राजनीतिक अस्थिरता
उत्तर: B) आर्थिक विषमता और उपेक्षा
6. असम आंदोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
A) पृथक राज्य की माँग
B) विदेशी घुसपैठ को रोकना
C) भाषाई अधिकार
D) अलग संविधान की माँग
उत्तर: B) विदेशी घुसपैठ को रोकना
7. असम समझौता (Assam Accord) किस वर्ष हुआ था?
A) 1985
B) 1982
C) 1987
D) 1990
उत्तर: A) 1985
8. क्षेत्रीय दलों की मांगों को संवैधानिक ढांचे में कैसे सुलझाया जाता है?
A) शक्ति का केंद्रीकरण करके
B) सैन्य कार्रवाई द्वारा
C) संवाद और समझौतों द्वारा
D) चुनावों से दूर रखकर
उत्तर: C) संवाद और समझौतों द्वारा
9. भारतीय संविधान में संघीय ढांचे की विशेषता क्या है?
A) पूर्ण केंद्रीकरण
B) एकल राजनीतिक व्यवस्था
C) शक्ति का वितरण
D) केवल राज्य सरकार की प्रधानता
उत्तर: C) शक्ति का वितरण
10. निम्न में से किस क्षेत्र में नागा विद्रोह हुआ था?
A) मिजोरम
B) त्रिपुरा
C) नागालैंड
D) मेघालय
उत्तर: C) नागालैंड
11. क्षेत्रीय अस्मिता का तात्पर्य है —
A) केवल राष्ट्रीय पहचान
B) जातिगत पहचान
C) क्षेत्रीय संस्कृति, भाषा, परंपरा की पहचान
D) धर्म आधारित पहचान
उत्तर: C) क्षेत्रीय संस्कृति, भाषा, परंपरा की पहचान
12. राज्य पुनर्गठन आयोग का गठन कब हुआ था?
A) 1947
B) 1950
C) 1953
D) 1956
उत्तर: C) 1953
13. राज्य पुनर्गठन आयोग की रिपोर्ट के आधार पर कितने राज्यों का पुनर्गठन किया गया?
A) 10
B) 12
C) 14
D) 20
उत्तर: C) 14
14. मिजो नेशनल फ्रंट के नेता कौन थे?
A) लालडेंगा
B) जोरामथांगा
C) नेफियू रियो
D) पु. संगमा
उत्तर: A) लालडेंगा
15. क्षेत्रीय आंदोलनों के समाधान का सर्वोत्तम तरीका क्या है?
A) दमन
B) संवाद
C) अलगाव
D) युद्ध
उत्तर: B) संवाद
16. असम आंदोलन के समय छात्र संगठन का प्रमुख नाम क्या था?
A) AISA
B) ASDC
C) AASU
D) NSUI
उत्तर: C) AASU (All Assam Students' Union)
17. तेलंगाना राज्य की स्थापना कब हुई थी?
A) 2012
B) 2013
C) 2014
D) 2015
उत्तर: C) 2014
18. किस राज्य ने "एक देश दो विधान" का मुद्दा उठाया था?
A) जम्मू-कश्मीर
B) नागालैंड
C) पंजाब
D) मणिपुर
उत्तर: A) जम्मू-कश्मीर
19. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 370 किस राज्य से संबंधित था?
A) पंजाब
B) असम
C) जम्मू-कश्मीर
D) नागालैंड
उत्तर: C) जम्मू-कश्मीर
20. क्षेत्रीय आकांक्षाओं का सम्मान करना लोकतंत्र के किस सिद्धांत को मजबूत करता है?
A) केंद्रीकरण
B) बहुसंख्यावाद
C) विकेंद्रीकरण
D) अधिनायकवाद
उत्तर: C) विकेंद्रीकरण
अध्याय 9 : भारतीय राजनीति में हालिया घटनाक्रम
1. ‘अयोध्या विवाद’ किस धार्मिक स्थल से जुड़ा है?
A) सोमनाथ मंदिर
B) स्वर्ण मंदिर
C) बाबरी मस्जिद
D) काशी विश्वनाथ
उत्तर: C) बाबरी मस्जिद
2. ‘जनलोकपाल आंदोलन’ की अगुवाई किसने की थी?
A) अन्ना हज़ारे
B) अरविंद केजरीवाल
C) किरण बेदी
D) बाबा रामदेव
उत्तर: A) अन्ना हज़ारे
3. भारतीय राजनीति में ‘कोयला घोटाला’ किस सरकार के कार्यकाल में सामने आया था?
A) एनडीए – I
B) यूपीए – I
C) यूपीए – II
D) एनडीए – II
उत्तर: C) यूपीए – II
4. 2002 में गुजरात में हुई दंगों की शुरुआत किस घटना के बाद हुई थी?
A) बाबरी विध्वंस
B) गोधरा कांड
C) मालेगांव विस्फोट
D) संसद हमला
उत्तर: B) गोधरा कांड
5. 'नोटबंदी' की घोषणा भारत सरकार ने किस वर्ष की थी?
A) 2014
B) 2015
C) 2016
D) 2017
उत्तर: C) 2016
6. ‘इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन’ (EVM) का पहली बार व्यापक रूप से प्रयोग कब हुआ?
A) 1996
B) 1999
C) 2004
D) 2009
उत्तर: C) 2004
7. नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) किस वर्ष पारित हुआ?
A) 2017
B) 2018
C) 2019
D) 2020
उत्तर: C) 2019
8. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा प्राप्त था?
A) अनुच्छेद 370
B) अनुच्छेद 356
C) अनुच्छेद 368
D) अनुच्छेद 324
उत्तर: A) अनुच्छेद 370
9. 2019 के लोकसभा चुनावों में किस पार्टी को पूर्ण बहुमत प्राप्त हुआ?
A) कांग्रेस
B) AAP
C) भाजपा
D) सपा
उत्तर: C) भाजपा
10. राष्ट्रीय न्यायिक नियुक्ति आयोग (NJAC) से संबंधित संविधान संशोधन कौन-सा था?
A) 99वां
B) 97वां
C) 100वां
D) 101वां
उत्तर: A) 99वां
11. 2014 में सत्ता में आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार को किस नाम से जाना जाता है?
A) UPA
B) NDA
C) INDIA Bloc
D) INDIA Alliance
उत्तर: B) NDA
12. राम मंदिर निर्माण के लिए सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला कब आया?
A) 2017
B) 2018
C) 2019
D) 2020
उत्तर: C) 2019
13. भारत में RTI अधिनियम कब लागू हुआ?
A) 2002
B) 2003
C) 2005
D) 2006
उत्तर: C) 2005
14. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ किस राजनीतिक दल की पहल थी?
A) भाजपा
B) कांग्रेस
C) आप
D) तृणमूल कांग्रेस
उत्तर: B) कांग्रेस
15. किस राज्य में CAA और NRC के विरुद्ध सबसे बड़े प्रदर्शन हुए?
A) बिहार
B) असम
C) महाराष्ट्र
D) केरल
उत्तर: B) असम
16. संविधान के अनुच्छेद 44 में किस नीति निदेशक सिद्धांत का उल्लेख है?
A) समान नागरिक संहिता
B) शिक्षा का अधिकार
C) भूमि सुधार
D) बेरोजगारी भत्ता
उत्तर: A) समान नागरिक संहिता
17. कौन-सी संस्था भारत में चुनाव करवाने की जिम्मेदार है?
A) सर्वोच्च न्यायालय
B) नीति आयोग
C) निर्वाचन आयोग
D) राष्ट्रपति
उत्तर: C) निर्वाचन आयोग
18. निम्नलिखित में से किस वर्ष यूपीए सरकार ने मनरेगा योजना शुरू की थी?
A) 2002
B) 2005
C) 2007
D) 2010
उत्तर: B) 2005
19. इंदिरा गांधी के ‘गरीबी हटाओ’ नारे की शुरुआत किस चुनाव के समय हुई थी?
A) 1967
B) 1971
C) 1977
D) 1980
उत्तर: B) 1971
20. 2014 के आम चुनावों में भाजपा ने किस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था?
A) न्यायपालिका सुधार
B) भ्रष्टाचार और विकास
C) अल्पसंख्यक अधिकार
D) सांप्रदायिकता
उत्तर: B) भ्रष्टाचार और विकास
इन सभी अध्यायों के महत्वपूर्ण Objective Questions और Answers विद्यार्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी करने में मदद करेंगे।
👉 यदि आप Class 12 Political Science Important Questions, NCERT Solutions, Previous Year Papers, Notes और Chapterwise MCQs की तलाश कर रहे हैं, तो हमारी वेबसाइट को नियमित रूप से विज़िट करें।
👉 यहाँ उपलब्ध सामग्री CBSE Board, NCERT तथा Competitive Exams की तैयारी के लिए बेहद उपयोगी है।
इन MCQs का बार-बार अभ्यास करके विद्यार्थी आसानी से Class 12 Political Science में अच्छे अंक (High Score) प्राप्त कर सकते हैं और आत्मविश्वास के साथ परीक्षा में बैठ सकते हैं।
0 Comments